जमशेदपुर।
समाजसेवी रानी गुप्ता ने पत्रकार अभिजीत अधर जी के पुत्री श्रेया अधर जी को उसके सोनारी स्थित आदर्शनगर स्थित घर में जाकर सम्मानित किया। श्रेया को साथ समाजसेवी रानी गुप्ता ने मेंमोंटो, बुगे, शाँल, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मालूम हो कि सोनारी आदर्श नगर निवासी जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा सह पत्रकार की बेटी श्रेया अधर जी ने वर्फिटनेस फेडरेशन के द्वारा आयोजित विमेंस स्पोर्ट्स मॉडल प्रतियोगिता के दौरान झारखंड में तीसरे स्थान एवं सिक्किम और पूरी में दो बार नेशनल प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर जमशेदपुर सहित झारखंड का नाम रोशन किया।
इस दौरान समाजसेवी रानी गुप्ता के अलावे अनुराधा चौधरी,नीतू,माधुरी देवी,शिवानी सोना,राजकुमारी सोना भी मौजूद थे।
Comments are closed.