JAMSHEDPUR TODAY NEWS :आनंद मार्ग ने 160 से भी ज्यादा बार अखंड कीर्तन के आयोजन के लिए पीएन राय एवं आशा राय को सम्मानित किया
जनसेवा पुरस्कार से राकेश कुमार , सीताराम दादा एवं लक्ष्मण प्रसाद को सम्मानित किया ,स्ट धर्म प्रचारक लाल बिहारी आनंद मोमेंटो देकर सम्मानित किया
जमशेदपुर ।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के महासचिव आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत के हाथों जमशेदपुर के 15 लोगों को संस्था के द्वारा सामाजिक , आध्यात्मिक कार्य एवं संस्था को किसी भी परिस्थिति में बढ़-चढ़कर मदत करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
150 से ज्यादा बार अखंड कीर्तन के आयोजन के लिए पीएन राय एवं आशा राय को सम्मानित किया गया।
जनसेवा पुरस्कार राकेश कुमार को रक्तदान शिविर के लिए,सीताराम जी एवम लक्ष्मण प्रसाद को मोतियाबिंद शिविर को तन, मन से सफल बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट धर्म प्रचारक लाल बिहारी आनंद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अभिभावक शिवकुमार दादा, आनंद मार्ग आश्रम के लिए जमीन दान देने वाले रामप्रताप दादा एवं बढ़-चढ़कर आर्थिक सहायता करने वाले राजू भैया उर्फ राज किशोर साहू एवं गिरीश लाल दादा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया संस्था के मदद गार महिला भक्त अनामिका दीदी एवं पुरुष भक्त विजय दादा ,1965 से आनंद मार्ग जागृति को हर तरह से मदत करने वाले देवराज जी को, यूनिट सेक्रेटरी अमित कुमार, महिलाओं में बेस्ट प्रचारक आशा दीदी, बेस्ट कीर्तन गायिका ज्योति दीदी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया , गदरा के अभिभावक स्वर्गीय रामबली दादा की पत्नी तारा मुन्नी दीदी को साल देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.