Chaibasa :विधायक दीपक बिरुवा से मिला इंटर अनुबंध शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी
सेवा नियमित और प्लस टू स्कूलों में समायोजन कराने की मांग
चाईबासा। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा की महिला कालेज चाईबासा इकाई ने चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा से मिलकर राज्य के डिग्री कालेजों के इंटर प्रभागों में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारियों की सेवा नियमित कराने का आग्रह किया। इस बाबत महिला कालेज प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सरनाडीह में विधायक दीपक बिरुवा से मिलकर मांगपत्र भी सौंपा।
शिक्षको और कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि देश व राज्य के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है। श्री बिरुवा ने मांगों का नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि राज्य सरकार के समक्ष मांगों को रखा जाएगा।
उक्त मामले पर जल्द ही शिक्षा मंत्री जी से भी वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से दो दशक से कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी श्री शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने से संशय में है, जिससे हमारी सेवा समायोजन और इससे जुड़े सेवा हितों की रक्षा की अपील किए। चूंकि नयी शिक्षा नीति 2020 लागू होने से नवम वर्ग में ही छात्र का पंजीयन होगा,मैट्रिक हट जाएगा, स्कूल से ही छात्र प्लस टू कर सीधे निकलेंगे और डिग्री मे उसका नामांकन हो सकेगा।अभी के इंटर प्रभाग समाप्त हो जाएंगे। अभी के कार्यरत शिक्षक कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा की महिला कालेज चाईबासा इकाई ने सेवा का प्लस टू स्कूलों में समायोजन करने की मांग किए। वहीं प्लस टू स्कूलों के समकक्ष सेवकों के बराबर रखने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में गीता बिरुवा, शताब्दी दत्ता, सुमन कुमारी, स्मिता ठाकुर, लक्ष्मी गोप, अल्का प्रधान, सरिता बानरा, सरस्वती देवी, प्रियंका आदि शामिल थी।
Comments are closed.