Chaibasa :अंजद बेड़ा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगा शिविर
ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई बच्चों के बीच बैग व पठन-पाठन की सामग्रियों का किया गया वितरण

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंजद बेड़ा में स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी सुविधा मुहैया कराने तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग कैंप का आयोजन किया गया. सदर अनुमंडल के अधिकारियों एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति के बीच लगभग 500 ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया ,एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. बच्चों के बीच बैग तथा अन्य पठन-पाठन के आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया और छोटे बच्चों के बीच टॉफी वितरित किया गया. इस मौके पर पंडावीर पंचायत के मुखिया मोटाए बोयपाई, तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग ,174 सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी विशन सिंह,ए एसपी अभियान उमेश कुमार साह, एसडीपीओ सदर दिलीप खलको, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर पारुल सिंह सीओ खूंटपानी रवि कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुरेश प्रसाद यादव तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक उपस्थित थे.
