जमशेदपुर।आगामी 29 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 356वां प्रकाशोत्सव जमशेदपुर में
मनाया जायेगा।
मंगलवार को अकाली दल जमशेदपुर के महासचिव रविंदरपाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा
की।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ज्ञानी रविंदरपाल सिंह ने बताया है की धर्म प्रचार कमिटी, अकाली दल जमशेदपुर के ज्ञानी
रविंदर सिंह की तख़्त श्री अकाल तख़्त, अमृतसर के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह जी खालसा से फोन पर
प्रकाशोत्सव को लेकर सुबह सघन बातचीत हुई। इस दौरान ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह जी खालसा ने प्रकाशपर्व 29
दिसंबर को ही मानने की बात कही।
धर्म प्रचार कमिटी, अकाली दल जमशेदपुर के महासचिव रविंदरपाल सिंह ने जमशेपुर की सिख संगत से अपील की
है कि तख़्त श्री अकाल तख़्त, अमृतसर के हुक्म को मुख्य रखते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशपर्व 29 दिसंबर
को ही मनाया जाये।
Comments are closed.