Chaibasa :मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय चाईबासा के सभागार में एस ० आर में रुँगटा ग्रुप के सौजन्य से ऊनी वस्त्र का वितरण कुल 170 बच्चों के बीच किया गया
चाईबासा। श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय चाईबासा के सभागार में एस ० आर में रुँगटा ग्रुप के सौजन्य से ऊनी वस्त्र का वितरण कुल 170 बच्चों के बीच किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि अभय कुमार सील , जि ० शि अधीक्षक , प ० सिंहभूम , विशिष्ट अतिथि विकास दोदराजला , श्रीमती प्रमिला कुमारी प्रा.शि. प्र . पदाधिकारी , मेवालाल होनहागा जी उपस्थित थे । झारखंड राज्य सदर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य , चार्डवासा , विद्यालय के माता – समिति के अध्यक्ष एवं एस ० आर ० रुँगा ग्रुप के प्रतिनिधि वरीय प्रबंधक सुरेश पोद्दार प्रधानाध्यापक निर्मल दोदराजका जी के सर्व प्रथम चन्द्र त्रिपाटी ने सभी मागेतुकों का स्वागत किया इस क्रम में उन्होंने भी विकास झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य चुने जाने पर शुभकामनाएँ एवं बधाई दी । तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से बचने के लिए विद्यालय के नवनामांकित बच्चों के बीच ऊनी वस्त्र का वितरण एस . आर ० रुँगटा ग्रुप के सौजन्य बड़े किया जा रहा है । उन्होंने रुँगटा परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय एवं बच्चों के हित में जब कभी भी संसाधन की आवश्यकता महसूस की गई और उनसे आग्रह किया गया तब – तब हमें उनका भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है । % मुख्य अतिथि , जि ० शि ० अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे पढ़ाई में ईमानदारी से इतना मेहनत करें कि उनकी उपलब्धि पर विद्यालय में शिक्षकों के एवं घर में माता – पिता के चेहरे पर मुस्कान ला एकें और उत्तरोत्तर प्रगति कर अपना जीवन लक्ष्य को प्राप्त करें । उन्होंने रुँगटा परिवार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की । विशिष्ट अतिथि विकास दोदराजका जी ने कहा कि अपने शिक्षकों का आदर करें उनसे मिला नया कुछ सीखें । अपने पिताजी द्वारा रचित एक प्रेरणादायी कविता पाठ के द्वारा यह संदेश दिया कि जिस प्रकार बगीचे में पत्र पत्थर भी फूलों के संग से महक उठता है वैसे ही जीवन में संगत का बड़ा असर होता है इसलिए अच्छे लोगों का संग कर अपने जीवन को सुवासित करें । प्र.शि. पदा ० सदर एवं माता समिति के अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए । मेघ संचालन श्री मरेश सिंह और धन्यवाद कापन राकेश कुमार सिंह ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश गुप्ता , संदीपन महान्ती , स्वीटी सिन्हा , मरजीना खाइन . चन्दा शर्मा , अमृता शर्मा अप्रू अरूण कुमार प्रसाद ने सरास्नीय योगदान दिया
Comments are closed.