जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन की ओर से हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो 16 दिवसीय अभियान के तहत प्रखंड पोटका के अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल चाकड़ी में किशोरियों के साथ भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसका उद्देश्य लड़कियां अपने अधिकार अपनी पसंद अपनी मर्जी सहमति को जाने विकलांग किशोरियों के साथ हो रहे भेदभाव को समझें और पहचानें। भाषण प्रतियोगिता के द्वारा किशोरियों ने अपने साथ हो रही हिंसा भेदभाव जबरन विवाह ,खेलकूद, छेड़खानी विकलांग लड़कियों को पसंद नापसंद को नजरअंदाज करना ,अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे समाज के द्वारा इस इस पर सुंदर तरीके से भाषण दिए इसमें किशोरियों ने भाषण के जरिए किस तरह से समाज लड़कियों को भेदभाव करता है किस तरह से सहमति और पसंद को दबा दिया जाता है समाज में इस पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस अभियान का सराहना करते हुए कहा कि लड़कियां अपने साथ हो रही हिंसा, भेदभाव पर आवाज उठाएं। उनके साथ हम शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं। इस भाषण प्रतियोगिता में 64 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले स्मृति सरदार, द्वितीय स्थान-संजू सरदार तृतीय स्थान-तंबू सरदार ,चतुर्थ स्थान-रीना सरदार पंचम स्थान- रीना सरदार प्राप्त किया।
Comments are closed.