जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के उम्मीदवार सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि पांच मेंबरी कमेटी नामांकन प्रपत्र का स्क्रुटनी कर चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करें। उन्होंने कहा कि कौम की एकता एवं पंथ की चढ़दी कला के लिए उन्होंने पांच मेंबरी कमेटी की पहल का स्वागत किया और खुले मन के साथ वे अन्य उम्मीदवार सरदार महेंद्र सिंह सरदार हरविंदर सिंह मंटू और सरदार हरविंदर सिंह हिंदी के साथ बैठे।
वाहेगुरु का शुकराना अदा करते हैं कि सरदार हरविंदर सिंह मंटू एवं सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ने पंथिक एकता के लिए अपना दिल बड़ा किया और उनके समर्थन का घोषणा किया। लेकिन सरदार महेंद्र सिंह का रवैया काफी अड़ियल रहा और ऐसा लगा कि वह किसी के इशारे पर फैसला लेने को मजबूर हैं। वे बार-बार यही तर्क देते रहे कि वे चुनाव मैदान में जाएंगे और किसी प्रकार का समझौता नहीं चाहते हैं।
सरदार भगवान सिंह के अनुसार अड़ियल रवैया से कौम का भला होने वाला नहीं है और ऐसे में वह भी चुनाव मैदान में जाने को मजबूर हैं। क्योंकि चुनाव ही अंतिम विकल्प बचा है। ऐसे में तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पांच प्यारों द्वारा गठित पांच मेंबरी संचालन कमेटी से आग्रह करते हैं कि वे जल्दी से जल्दी धार्मिक स्क्रुटनी करा दें और चुनाव की तिथि घोषित कर दे। जिससे उम्मीदवार अपने चुनाव अभियान प्रचार को तेज कर सकें।
Comments are closed.