Chaibasa :आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से घोषित निम्न तिथियों में पारंपरिक त्योहार मनाने के लिए समाज के लोगों से किया अपील

122
AD POST

चाईबासा। आदिवासी हो समाज महासभा प्रांगण हरिगुटू,चाईबासा में महासभा के आजीवन सदस्यों की आकस्मिक

बैठक आहूत किया गया । बैठक की अध्यक्षता सुखलाल पुरती ने किया । बैठक में हो समाज के विभिन्न प्रमुख

AD POST

त्योहारों को मनाने हेतु चर्चा हुआ और आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से घोषित निम्न तिथियों में पारंपरिक

त्योहार मनाने के लिए समाज के लोगों से अपील किया गया ।

मगे पर्व – 05/02/2023, बा पर्व – 07 मार्च 2023,बाबा हेरमूट 23 अप्रैल 2023,हेरोः पर्व*- *03 जुलाई 2023,जोमनामा पर्व*29 सितंबर 2023,कोलोम ओटानी 31 दिसम्बर 2023 आजीवन सदस्यों ने निर्णय लिया कि आदिवासी हो समाज महासभा,आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन के तत्वाधान में गाँव-गाँव में प्रचार-प्रसार व जानकारी देकर समय अंतराल में त्योहार मनाने के लिए अपील किया जाएगा ।
साथ ही आदिवासी हो समाज महासभा,केन्द्रीय कमिटि का नियमतः महाधिवेशन कार्यक्रम अायोजन संबंधी गंभीरता से चर्चा किया गया । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा का पूर्व महासचिव घनश्याम गागराई,पूर्व महासचिव मुकेश बिरूवा,रामसिंह होनहागा,सिद्धेश्वर बिरूली,कप्तान बिरूवा,रामबली सिंकू,चैतन्य कुंकल,सिदिऊ होनहागा,रवि बिरूली,रामेश्वर सवैंया,प्रियतम पुरती,राहुल पुरती,बबलु बिरूवा,गब्बरसिंह हेम्ब्रम,सत्यव्रत बिरूवा,ओएबन हेम्ब्रम,प्रमिला बिरूवा,योगेश्वर पाट पिंगुवा,आश्रिता बिरूवा,कमलेश बिरूवा,सुरेश पिंगुवा आदि लोग मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More