Chaibasa :उपायुक्त नें शिक्षा एवं कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ किया संयुक्त समीक्षा बैठक

दिए कई निर्देश और कहा लंबित फाईलों का करें निष्पादन शीघ्र

111

चाईबासा। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में शिक्षा एवं कल्याण विभाग का संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा विद्यालयों के बच्चों का बैंक खाता खोलने हेतु संचालित विशेष अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए आगामी 1 दिसंबर एवं 5 दिसंबर 2022 को पुनः सभी प्रखंडों में छात्रों के खाता खोलने हेतु विशेष कैंप आयोजन करने तथा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उक्त के निमित्त बैंकों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा संसूचित किया गया कि जिले के 131 विद्यालयों में पेयजल व 60 विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था हेतु डीएमएफटी फंड से निविदा जारी किया जा चुका है। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संलग्न सेल से संबंधित एजेंसियों की सूची प्राप्त कर विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को सुनिश्चित करवाएंगे।
उपायुक्त के द्वारा जिले के 243 विद्यालयों में बिजली का मीटर लगाते हुए विद्युत कनेक्शन को बहाल करने के अलावा सभी विद्यालयों को अविलंब स्कूल किट व स्पोर्ट किट की राशि का विधिवत व्यय करने तथा उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा करने तथा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत लक्ष्य प्राप्ति से दूर रहने के कारण मनोहरपुर, नोआमुंडी, सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर, आनंदपुर प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत प्राप्त राशि को संलग्न लाभुकों के बीच यथाशीघ्र वितरण सुनिश्चित करने तथा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निपटारा करने और वर्तमान में जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा स्वीकृत कुल 340 आवेदनों को विभागीय अनुशंसा हेतु अग्रसारित करने के निर्देश के अलावे अन्य विभागीय योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। समीक्षा उपरांत उपायुक्त के द्वारा उपस्थित कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संलग्न पदाधिकारियों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ आगामी 2 दिसंबर को आयोजित बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More