चाईबासा। राज्य परिवहन प्राधिकार (STA) झारखंड का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत कर पार्टी ने एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में मुझे इस योग्य समझ कर जो स्थान और सम्मान देकर एक नया जिम्मेदारी सौंपा है इसके लिए मैं हृदय से झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय दिशुम गुरु शिबू सोरेन जी, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झारखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमन्त सोरेन जी, झामुमो के वरिष्ठ नेता परिवहन मंत्री माननीय श्री चम्पाई सोरेन जी, झामुमो केन्द्रीय समिति के तमाम पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती जोबा माझी जी, जिला में पार्टी के सभी माननीय विधायक गण, और झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं और तहे दिल से धन्यवाद देता हूं – सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।
Comments are closed.