Chaibasa :कमलदेव गिरि की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान व अन्य फरार, पुलिस कर रही छापामारी.
चाईबासा।कमलदेव गिरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलजार हुसैन (25 वर्ष) और मतिउर रहमान (27 वर्ष) हैं. दोनों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों में पुलिस को बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान है. उसकी हत्या में छह लोग शामिल थे. अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न राज्यों में छापामारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 12 नवंबर को कमलदेव गिरि की भारत भवन चौक के पास बम मारकर हत्या कर दी गई थी. कमलदेव गिरि उस दिन साम में अपने घर से रेलवे स्टेशन गए थे.
वहां से लौटने के दौरान भारत भवन चौक के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद चाईबासा के एसपी ने विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया था. टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ चक्रधरपुर कपिल चौधरी और सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल संयुक्त रूप से कर रहे हैं.
Comments are closed.