Chaibasa News :निबंधन से छुटे हुए नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने पर ध्यान दें

उपायुक्तपश्चिमी सिंहभूम में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने को लेकर 1 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं मतदाता

89

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने को लेकर निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले/निबंधन से छूटे हुए नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने पर ध्यान दें। 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक दावा-आपत्ति निराकरण के उद्देश्यों से अभी वर्तमान में जिले के 1284 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 का संचालन किया जा रहा है।

वोटर कार्ड से आधार लिंकिंग की महता पर दी जानकारी

उपायुक्त द्वारा जिले के सभी अहर्ताधारी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सूचीबद्ध एवं त्रुटि रहित सूची तैयार करने के तदर्थ में सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से क्षेत्रों में सार्थक सहयोग की अपील की है। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा वोटर कार्ड के साथ आधार लिंकिंग की महत्ता से संबंधित विस्तृत जानकारी के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव पाठशाला, ईएलसी, वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन आदि की जानकारी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों संग साझा किया गया।

बैठक में पदाधिकारियों सहित विभिन्न दलों के ये नेता थे उपस्थित

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडे, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बड़ाईक, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के तौर पर झामुमो से सोनाराम देवगम, इकबाल अहमद व विश्वनाथ बाड़ा, भाजपा से अनूप कुमार सुल्तानिया, विप्लव सिंह व मणिकांत पोद्दार, कांग्रेस से त्रिशानु राय व दिकु सवैयां, बीएसपी से मानकी बानरा व जेम्स हेंब्रम, आजसू से सुजीत गिरी, टीएमसी से महेंद्र जामुदा एवं भारतीय जनतंत्र मोर्चा से शिव शंकर मुंडा उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More