Indian Railways Irctc: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें,आज टाटा से खुलने वाली कई लोकल ट्रेन देरी से खुलेगी, हावङा- घाटशिला मेमू आज घाटशिला नही आएगी
रेल खबर।
आज टाटा से प्रस्थान करने वाली की खड़गपुर लोकल और बरकाकाना लोकल सहित कई ट्रेन प्रभावित होगी।
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के झारग्राम यार्ड में 15 नवंबर को फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्च किय़ा जाएगा।
इस कारण इस मार्ग में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक किया जाएगा।
इसको लेकर इस मार्ग पर चलने वाली कई गाड़िया प्रभावित होगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
ट्रेनों का रद्द होना:
गाड़ी संख्या 08069/08070 संतरागाछी-झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल 15-11-2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
गाड़ी संख्या 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस को 15-11-2022 को खड़गपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट किया
जाएगा।
इसलिए 15-11-2022 को खड़गपुर-घाटशिला-खड़गपुर के बीच 18033/18034 हावड़ा-घाटसिला-हावड़ा एक्सप्रेस की सेवा रद्द रहेगी.
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:
गाड़ी संख्या 08071 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 15-11-2022 को 11:45 बजे के स्थान पर 14:15 बजे खड़गपुर से छूटेगी.
गाड़ी संख्या · 08151 टाटानगर-बड़काकाना पैसेंजर स्पेशल 15-11-2022 को 15:15 बजे के बजाय 17:45 बजे टाटानगर से छूटेगी.
गाड़ी संख्या 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल 15-11-2022 को 09:50 बजे के बजाय 10:50 बजे पुरुलिया से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 08050 झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल को 15-11-2022 को 14:20 बजे के बजाय 15:20 बजे झारग्राम से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल को 15-11-2022 को 08:50 बजे के बजाय 12:00 बजे टाटानगर से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
Comments are closed.