JAMSHEDPUR TODAY NEWS : एक्सॉनमोबिल ने इंडियन रेसिंग लीग के लिए रेसिंग प्रोमोशंस के साथ की साझेदारी

98

जमशेदपुर। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड देश में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में हलचल मचाने के लिए इंडियन रेसिंग लीग का ऑफिशियल पार्टनर बन गया है। इसके लिए कंपनी ने रेसिंग प्रोमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) के साथ साझेदारी की है। हैदराबाद में 19 नवंबर से शुरू हो रहा इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल) का पहला संस्करण वोल्फी रेसिंग द्वारा पावर्ड है। यह देश में एकमात्र 4-व्हील रेसिंग लीग है जिसमें 6 शहर-आधारित फ्रैंचाइज़ी टीमें हिस्साद लेंगी। पूर्व फार्मूला वन और ली मैन्स ड्राइवर्स सहित महिलायें एवं पुरुष दोनों इस प्लेटफॉर्म में रेस करेंगे। यह प्लेटफॉर्म समान रूप से महिलाओं और पुरुषों दोनों को मौका देगा। आईआरएल के राउंड 2 और राउंड 3 का आयोजन मद्रास मोटर इंटरनेशनल सर्किट (एमएमआरटी) में नवंबर एवं दिसंबर में वीकेंड्स पर किया जाएगा, और ग्रैंड फिनाले 10-11 दिसंबर को फिर हैदराबाद में होगा। इस संबंध में एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, विपिन राणा ने कहा कि “इंडियन रेसिंग लीग – वोल्फ रेसिंग को ताकत प्रदान करने के लिए आरपीपीएल के साथ हमारी साझेदारी भारत में मोटरस्पोर्ट्स को सपोर्ट करने के हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, जहाँ रेसिंग के दीवानों की कम्युनिटी एक दमदार नया सर्किट तैयार कर रही है। एमईआईएल के डायरेक्टर और आरपीपीएल के चेयरमैन, अखिलेश रेड्डी ने कहा कि हमें इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल) की शुरुआत करने और इस दिशा में भारत में इस अनूठी लीग में एक्सॉनमोबिल को अपना पार्टनर बनाकर बेहद खुशी हो रही है। मालूम हो कि इंडियन रेसिंग लीग (आईआरएल) के पहले संस्करण में 24 ड्राइवर्स 12 रेस में हिस्सा लेंगे। 4 राउंड में होने वाली इस रेस में मशहूर एप्रिलिया 1100 सीसी 220 एचपी इंजनों का इस्तेेमाल कर शीर्ष स्थान के लिए ड्राईवरों के रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐक्शन देखने को मिलेंगे। इस रेसिंग के दौरान हैदराबाद में भारत का पहला एफआईए ग्रेडेड स्ट्रीट सर्किट भी होगा। यह पहली बार है जब स्ट्री्ट रेसिंग भारत में होने जा रही है जिसके लिए सुरक्षा एवं तमाम इंतजाम किए गए हैं। सिटी सेंटर के करीब होने के कारण, यह ट्रैक लीग के लिए भारी भीड़ आकर्षित करने वाला साबित होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More