Chaibasa :सुदूरवर्ती क्षेत्र रेंगड़ाहातु में आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार
सुदूरवर्ती क्षेत्र रेंगड़ाहातु में आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार ,आयुक्त, डीआईजी ने भी ग्रामीणों को किया अधिकार के प्रति जागरूक
चाईबासा। टोन्टो प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र रेंगड़ाहातु पंचायत में सोमवार को आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, एडीसी संतोष सिन्हा, जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, प्रखंड प्रमुख अनिता बारी, उप प्रमुख मुक्ता, मुखिया एलिस लागुरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
वहीं इस कार्यक्रम में आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, कमांडेंट संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग ने भी शामिल हुए।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पहले गांव के लोग अपनी समस्याओं और योजना का लाभ लेने के लिए जिला व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। खासकर ग्रामीणों को काफी काम परेशानी झेलनी पड़ती थी। राज्य सरकार ने आमजनो की परेशानी को देखते हुए आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार शुरू की। अब सभी विभाग आमजनो की समस्या सुलझाने जनता के द्वार तक जा रही है। इसका लाभ जरुर लीजिए। विधायक सोनाराम सिंकू ने भी पदाधिकारियो को भी जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है कि आपके गांव आकर जनता समस्याओं का समाधान कर सके। श्री बिरुवा ने कहा टोन्टो प्रखंड की समस्याओं को लेकर वे गंभीर है और इस क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निर्माण जनहित जल्द होगा। खासकर
लोकेसाई से टेंसेरा सड़क, रेंगेड़ाहातु सड़क निर्माण, इसके अलावा बांधाबेड़ा और टोपाबेड़ा दोनों जगहों पर पुल निर्माण जल्द शुरू होगा। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा यह सुदूरवर्ती क्षेत्र है इसलिए यहां माह में तीन बार पालीसाई में प्रखंड कार्यालय कैंप शुरू कराया जाएगा, जहां जनता अपनी समस्याओं को दूर कर सकेंगे।
आयुक्त ने कहा कि योजनाओं का सही लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का यह सराहनीय कार्य है। अपने समस्याओं को लेकर जनता दो कदम बढ़े, प्रशासन आपके सहयोग के लिए चार कदम बढ़ाएगी। आयुक्त ने प्रखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन के बाद भी कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं पर कार्यवाही करें। उन्होंने नशापान से बचने तथा परिजनों को भी बच्चों पर नजर रखने की सलाह दी। आयुक्त ने कहा कि डायन प्रथा और अन्य कुरीतियों को खत्म करें। ओझा गुणी और झोला छाप डाक्टरो के चक्कर में न रहे। सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं हैं उसका लाभ जरुर लीजिए।
डीआईजी अजय लिंडा ने कहाआपके विकास और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है। यह क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से विकास से दूर रहा यह क्षेत्र। आज स्थिति बदली है। पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ सभी आपके सहयोग के लिए हैं। गांव का मानकी मुंडा गांव के एसपी और डीसी हैं। एसपी के रुप में गांव को सुरक्षित रखे और डीसी की तरह गांव का विकास करने की जिम्मेदारी लीजिए। नक्सल की ओर जाए। हंड़िया डीयंग के कारण बड़े बड़े अपराध हुए हैं। हंड़िया जनजातीय समाज में सिर्फ पूजा करने की चीज है इसका बाजारीकरण बंद करें। उन्होंने कहा कि गांव के बिचौलियों से भी सतर्क रहें, वे बच्चों को दूसरे जगह बेच देते हैं, ऐसे बिचौलियों की पहचान करें पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी थाना को भी विशेष निर्देश दिया है।
कार्यक्रम का संचालन बीडीओ अनुप्रिया ने किया।
Comments are closed.