जमशेदपुर।
झारखंड के अन्य यूनिवर्सिटीज के साथ जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में भी चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस पर शिक्षा एवं तकनीकी विभाग, उच्च शिक्षा निदेशालय, झारखंड सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के साथ 10 नवंबर, 2022 को निदेशक सूरज कुमार की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। 19 अक्टूबर को सभी यूनिवर्सिटीज को भेजे गए विभागीय पत्र में 15 दिनों में नामांकित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य संपादित करने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा बैठक हेतु सूचना दी गई थी। विभाग ने इतनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन में सरलता के साथ प्रबंधन हेतु जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पीठ थपथपाई। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के दौरान माननीय कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने समय- समय पर इस संबंध में निर्देश जारी किए। बीच में पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने पर उन्होंने बहुत सारी छात्राओं के नामांकन न हो पाने की बात राजभवन तक पहुंचाई और फिर से पोर्टल खुला। यूनिवर्सिटी में भी उन्होंने लगातार छात्राओं के नामांकन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कर्मचारियों को विभिन्न निर्देश दिए और छात्राओं को विभिन्न विभागों में यथासंभव नामांकित करने का निर्देश दिया। इसका परिणाम बहुत ही सार्थक रहा। इस कारण, सामान्य विभागों में लगभग बाइस सौ एवं वोकेशनल विषयों में लगभग एक हजार छात्राएं नामांकित होनेवाली हैं जबकि अभी यह प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा और तकनीकी विभाग की सराहना पर माननीय कुलपति ने नामांकन कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी है और कहा कि सभी ने इसके लिए सामूहिक प्रयास किया।
Comments are closed.