JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बिना राशन अंगूठा लगवा रहे डीलर, पटमदा के कार्डधारियों की शिकायत पर कुणाल षाड़ंगी ने की खाद्य सचिव हिमानी पांडेय से बात
सचिव ने कहा-बिना राशन लिए अंगूठा न लगायें कार्डधारक। लावा के पीडीएस दुकान का बीडीओ चंचला कुमारी ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पटमदा प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों (डीलर)द्वारा इन दिनों ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद 15 नवंबर से राशन देने की बात कहकर लौटा देने से लोगों के मन में गड़बड़ी की आशंका पैदा होने लगी है। गुरुवार को पटमदा दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से काटिन में कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। बांगुड़दा निवासी जयपाल महतो ने बताया कि आज उनके छोटे भाई चार महीने(जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर) का राशन उठाव करने के लिए पीडीएस दुकान पर गया तो उनसे डीलर ने अंगूठा लगवा लिया जबकि राशन 15 तारीख के बाद आकर राशन ले जाने को कहा। मौके पर मौजूद गोपालपुर, कांकीडीह व कुमीर समेत कई गांवों से आये लोगों ने कहा कि उनके यहां के डीलर द्वारा भी बिना राशन दिये ही अंगूठा लगवाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुणाल षाड़ंगी ने मौके से ही राज्य की खाद्य आपूर्ति सचिव हिमानी पांडेय से दूरभाष पर बात करते हुए मामले की जानकारी दी। उन्होंने इस समस्या के समाधान की मांग की ताकि गरीब कार्डधारियों की हकमारी नहीं हो पाये। इस संबंध में सचिव ने कहा कि बिना राशन लिए अंगूठा बिल्कुल नहीं लगाना है अन्यथा बाद में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। सचिव ने कहा कि इस मामले में आज ही विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देंगे। इस संबंध में भाजपा नेता संदीप मिश्रा ने बताया कि पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के अधिकांश गांवों में ऐसी शिकायतें मिल रही है क्योंकि डीलरों द्वारा कहा जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर अंगूठा लगाना है अन्यथा उनके कोटे का राशन लैप्स हो जायेगा। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी के साथ भाजपा के अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, संदीप मिश्रा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर पटमदा बीडीओ चंचला कुमारी ने बेलटांड़ स्थित लावा के डीलर विजय कुमार मंडल की दुकान पर निरीक्षण किया जहां उपस्थित दर्जनों कार्डधारकों ने नये नियम के कारण धीमी गति से राशन का वितरण होने व काफी इंतजार के बाद मौका मिलने की जानकारी दी। इसपर बीडीओ ने डीलर से कहा कि इसमें सुधार के लिए तकनीशियन से संपर्क करें। यहां कार्डधारकों के बीच राशन का वितरण के बाद ही अंगूठा लगाते हुए पाया गया।
Comments are closed.