Chaibasa News :विधायक दीपक बिरुवा ने कहा- शिक्षा एवं शिक्षक हित को लेकर शीतकालीन सत्र में उठेगा मामला
चाईबासा। शिक्षा एवं शिक्षक हित से जुड़े समस्याओं को दूर कराने का आग्रह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिम सिंहभूम ने चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा से किया। इस संबंध में संघ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सरनाडीह स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं से अवगत होते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षकों की मांगों का नैतिक समर्थन किया। श्री बिरुवा ने कहा कि शिक्षकों की मांगों जायज है, उनकी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे और आगामी शीतकालीन सत्र में भी शिक्षकों की मांगों को सदन में उठाएंगे।
शिक्षक संघ की मुख्य मांगे
*शिक्षको को MACP की स्वीकृति अन्य राज्य कर्मियों की भांति पूरे सेवाकाल में दी जाए।
* छठे वेतनमान में 01.01.2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण।
*स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 05.09.2020 को निर्देशित पत्र में उल्लेख प्रावधानो को समाहित कर वर्तमान स्थानांतरण नियमावली में संशोधित करना।
* गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य बोझ से शिक्षको को मुक्त करते हुए विद्यालय में पठन पाठन कार्य हेतु शिक्षकों को स्वतंत्र करना।
शिक्षक संघ ने माननीय विधायक दीपक बिरुवा से शिक्षा एवं शिक्षक हित में उक्त मामलों का समाधान की दिशा हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष महेश सिंह, दीपक प्रजापति, महासचिव उपेंद्र सिंह, संजीव देव बर्मन, उपेंद्र कुमार, देवकांत गोंड, राजदेव विश्वकर्मा, वीणा पाल, अनुपमा, सरानी तोपनो, जिदन होरो, जितेंद्र कुमार, महेश सिंह, समीर सिंह, आशुतोष कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.