JAMSHEDPUR TODAY NEWS :आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अर्शी ने साक्ची गुरुद्वारे में किया कीर्तन
जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष रूप से आमंत्रण पर राँची से सपरिवार जमशेदपुर पहुँचे आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अर्शी. गुरूनानक देव जी के 553वें प्रकाश उत्सव पर राज्य के चर्चित आईपीएस अधिकारी मो.अर्शी ने गुरुद्वारे में “मितर प्यारे नूँ हाल मुरीदा दा कहना” सबद कीर्तन का गायन किया.बताते चलें कि मो.अर्शी एक चर्चित आईपीएस अधिकारी के साथ ही अच्छे गायक भी हैं.वे सरायकेला-एसपी और जमशेदपुर रेल एसपी भी रह चुके हैं.वे बिना भेदभाव के सभी धार्मिक स्थल सपरिवार जाते हैं.विशेषकर देश के विभिन्न गुरुद्वारों में वे सपरिवार दर्शन और लंगर ग्रहण करने जाया करते हैं.
आज गुरुपर्व के अवसर पर विशेष रूप से साकची गुरुद्वारा में गुरू चरणों में दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की लिखी सबद बाणी पढ़कर संगत को निहाल किया.
साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह छिते द्वारा मोहम्मद अर्शी को कीर्तन के उपरांत शॉल ओढा़कर सम्मानित किया गया.सुरजीत सिहं ने कहा कि गुरूनानक देवजी को सभी धर्म के लोग मानते हैं.
मो.अर्शी ने कहा कि जमशेदपुर से मेरा पुराना नाता रहा है और कल अचानक मेरे मन में विचार आया कि क्यों ना गुरु पर्व के मौके पर बाणी को संगत के सामने रखा जाए इसलिए मैं रांची से आज सुबह सपरिवार आया हूं.उन्होंने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए आभार प्रकट किया.
Comments are closed.