आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मुस्लिम बस्ती में अज्ञात अपराधियो ने एक व्यक्ति की गोली मार
कर हत्या कर दी हैं।
वही घटना को अंजाम देने के हमलावर भागने में सफल रहे है।
वही गोली चलने की सुचना पर आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुरे मामले की छानबीन में जूट गई हैं।
मृतक की पहचान ड्रग पैडलर डाॅली प्रवीण के भाई साबिर हुसैन के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अपराधियो ने घटना को अंजाम वर्चस्व की लङाई के लिए दिया है।
जानकारी अनुसार साबित चाय पी रहा था उसी वक्त अपराधियो ने उस पर गोली चलाई ।
बताया जाता है कि साबित भागने का भी प्रयास किया ,लेकिन वह असफल रहा।
घटना स्थल से पुलिस ने साबिर की बुलैट और चार खोखा बरामद किया है।वही मृतक भी अपराधिक इतिहास रहा
Comments are closed.