JAMSHEDPUR TODAY NEWS :नौजवान सभा ने नगरकीर्तन के पुख्ता ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर कसी कमर
विभिन्न यूनिटों को सौंपी गयी सिलसिलेवार ट्रैफिक कंट्रोलिंग की जिम्मेदारी,
जमशेदपुर।
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 553वां प्रकाशोत्सव 8 नवंबर को मनाया जायेगा और इस उपलक्ष्य में निकलने वाले नगरकीर्तन के पुख्ता ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने कमर कस ली है। रविवार को बुलायी गयी विशेष बैठक में विभिन्न यूनिटों के प्रधानों को सिलसिलेवार ट्रैफिक कंट्रोलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू की अध्यक्षता में बैठक में लगभग सभी यूनिट के प्रधान पहुंचे थे। प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने जमशेदपुर की सिख संगत से अपील की है कि नगरकीर्तन को सुचारु रूप से संचलन में सहयोग करे ताकि नगरकीर्तन को समय से आरम्भ कर समय पर समाप्त किया जा सके। सभा के महासचिव जीतेन्द्र सिंह शालु, सलाहकार हरविंदर सिंह और उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने सदस्यों को बुलेट से पटाका फोडनेवालों, स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग करने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा है ताकि संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वरीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, जेम्को के अमनदीप सिंह और संयुक्त सचिव मनजीत सिंह गिल ने कहा कि नगरकीर्तन में कोई भी सदस्य अपने साथ किसी भी प्रकार का शस्त्र रखने से परहेज करे। तरनप्रीत सिंह बन्नी ने भी बैठक में अपने विचार रखे।
नगरकीर्तन के दौरान सबसे आगे ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी टिनप्लेट और बिरसानगर यूनिट को दी गयी जबकि पालकी साहिब के पीछे दांयी तरफ रस्से की सेवा जुगसलाई यूनिट और बांयी तरफ आजादबस्ती यूनिट करेगी। नगरकीर्तन के साइड कंट्रोलिंग में दायीं तरफ साकची, कीताडीह, मानगो और रिफ्यूजी कॉलोनी जबकि बांयी तरफ संतकुटिया, बर्मामाइंस, सरजामदा तथा गम्हरिया के युवक करेंगे।
पालकी साहिब के निगरानी की जिम्मेदारी दांयी तरफ टेल्को, बारीडीह, मनीफिट और गोलपहाड़ी जबकि बांयी तरफ सोनारी, नामदा बस्ती और टुइलाडूंगरी तथा ठीक आगे बर्मामाइंस यूनिट पर होगी। नगरकीर्तन के अंतिम क्षोर पर कदमा यूनिट की युवक सफाई कार्य में सेवा देंगे। महत्वपूर्णरूप से व्यापक तौर पर हरविंदर सिंह, बलजीत संसोआ और जितेंदर सिंह शालू पुरे नगरकीर्तन में आगे से लेकर पीछे तक पूरी देख-रेख संभालेंगे। नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने नौजवानो से अपील की है कि नगरकीर्तन को अनुशासित और सम्मानित तरीके से निकालने में अपना सहयोग दें।
Comments are closed.