जमशेदपुर।
सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन RAF (CRPF) के कमांडेट डॉ निशीत कुमार के कार्यबल के नेतृत्व में 29 अक्टुबर और 31 अक्टुबर तक भारत लौह पुरुष सरदार बल्लभ पटेल की जयंती पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जिसकी शुरुआत एकता दौड़ के साथ एक साथ तथा समापन भारत के मानचित्र पर मानव श्रंखला बनाकर भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के देश को अखण्ड बनाने में किए गए योगदान को याद किया गया तथा शपथ दिलाया कि हम सभी देश की अखण्डता तथा एकता को अछुण्य बनाये ऱखेंगे।
इसी क्रम मे भारत सरकार के दिशा –निर्देशों के तहत सतकर्ता जागरुकता सप्ताह का आगाज किया गया है।जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों ने देश की कार्यप्रणाली को भ्रष्ट्राचार मुक्त करने के लिए शपथ लिया गया।
Comments are closed.