JAMSHEDPUR TODAY NEWS :एग्रिको में जगद्धात्री पूजा कमेटी की गोल्डन जुबली पूजा 1 से 6 नवंबर तक
देश विदेश में रहने वाले सदस्यों के लिए ऑनलाइन पूजा व पुष्पांजलि , निःशुल्क भोग वितरण,बच्चो के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर। एग्रिको स्थित जगद्धात्री पूजा कमेटी इस वर्ष गोल्डन जुबली (50 वर्ष) पूरा कर रही है। गोल्डन जुबली के तहत 1 नवंबर से 6 नवंबर तक पूजा का आयोजन एग्रिको लाइट सिग्नल के समीप किया जाएगा. उक्त जानकारी कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दिया। श्री सिंह ने बताया की 1 नवंबर को संध्या 7 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व समाजसेवी बेली बोधनवाला करेंगे। 2 नवंबर सुबह 9 बजे से महा सप्तमी, अष्टमी व नवमी पूजा आयोजित होगा, उन्होंने बताया की कमेटी के काफी सदस्य देश विदेश में रहते है उन सभी सदस्यों के लिए ऑनलाइन ने पूजा व पुष्पांजलि की व्यवस्था की जाती है. शाम 3 बजे से बच्चो के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवम संध्या 7:30 बजे से भोग वितरण किया जायगा। 3 नवंबर व 4 नवंबर को संध्या में कोलकाता के कलाकारों द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जायगा। 5 नवंबर को संध्या 7 बजे से बच्चो के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायगा। 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे देवी जगद्धात्री की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा। कमेटी के अध्यक्ष वाई आनंद राव ने बताया की इस वर्ष भव्य पंडाल तैयार किया जरा है। प्रतिमा, पूजा पंडाल की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी व सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। 3 नवंबर को 300 गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री व भोग वितरण किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सुनील कुमार सिंह, वाई आनंद राव, जितेंद्र नाथ मुखर्जी, विश्वनाथ सरकार, रूपम सेनगुप्ता, सुशांत पांडा, जयंतो मुखर्जी, विशु सुर,मलय दस, समीर बिस्वास आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.