JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बॉलीवुड के मेलोडी किंग कुमार सानू का जन्मदिन 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाएंगे जमशेदपुर के कलाकार,
'एक शाम सानू दा के नाम' में सजेगी सदाबहार गीतों की महफिल, असम की गायिका भी करेगी शिरकत
जमशेदपुर : बॉलीवुड के मेलोडी कहे जानेवाले मशहूर प्ले बैक सिंगर किंग कुमार सानू का 65 वां जन्मदिन जमशेदपुर के जाने-माने कलाकार 20 अक्टूबर गुरूवार को धूमधाम से मनाएंगे. इस मौके पर जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से 20 अक्टूबर, गुरूवार की शाम छह बजे से साकची के टैगोर एकेडमी स्थित रवीन्द्र भवन ऑडिटोरियम में ‘एक शाम सानू दा के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जमशेदपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों के कलाकार कुमार सानू के गीतों से सजी महफिल सजाएंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने असम की भी मशहूर गायिका रेनिशा जमशेदपुर आ रही है. यह जानकारी जमशेदपुर कलाकार मंच के अध्यक्ष और शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा ने दी. उन्होंने मंच के सचिव राजा बरुआ के साथ जारी एक बयान में कहा है कि उनकी संस्था के बैनर तले हर साल बालीबुड के मशहूर गायक कुमार सानू का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गीत-संगीत से सजे इस कार्यक्रम को कुछ ज्यादा ही भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. इसकी वजह कोरोना संक्रमणकाल का बीत जाना है. कार्यक्रम में संजीव बनर्जी और राजा बरुआ के अलावा जमशेदपुर की जानी-मानी गायिका पापरी भट्टाचार्यी उर्फ बॉबी, पूजा तिवारी, सुनैना, सुमित्रा बनर्जी, संतोष शर्मा, दीपक बनर्जी, रूबी, विकास चंद्रा, जावेद, शंकर झा, पार्थो दत्ता, शंकर झा, रवि भांवरा, मनप्रीत समेत अन्य गायक-गायिका भी शामिल होंगे. उनका साथ जाने-माने म्यूजिशियन अरुण थापा, कौशिक दास, बीजू सिंकू, शिबू सेन, राहुल, स्वरुप राय, अफरोज अनवर, आबिद, राणा बनर्जी, सुमन केजीपी, विजय दास और बिट्टू समेत अन्य देंगे.
कई जाने-माने लोग भी बिखेरेंगे गायकी का जलवा
उनके अलावा जमशेदपुर के सिटी डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, कांग्रेस नेता कमल किशोर अग्रवाल जैसे जाने-माने लोग भी अपनी गायकी का जलवा पेश करेंगे. जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से शहर के आमलोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की गई है.
Comments are closed.