JAMSHEDPUR TODAY NEWS : @ 4PM शहर के दस बड़ी खबर करने के लिए यहां करे Click

18OCT

140

जमशेदपुर।

  1. अवैध बुचड़खाने को बंद करवानो को लेकर ज्ञापन सौपा
    जमशेदपुर । टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर और आसपास के क्षेत्रों में संचालित हो रहे अवैध बूचड़खाने को बंद करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल में शामिल अंकित आनंद ने बताया कि राज्य में गौ हत्या और गौ तस्करी प्रतिबंधित होने के बाद भी क्षेत्र में गौ तस्करी और गौ हत्या धड़ल्ले से जारी है। उन्होंने अविलंब क्षेत्र में संचालित हो रहे बूचड़खानों और गौ तस्करी पर रोक लगाने की मांग की

    2- – चैम्बर में दीपावली मेला आज से 20 अक्टूबर तक
जमशेदपुर।सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री नें शहर के व्यापरियों एवं आम जनता की दीपावली को खास बनाने के लिए एक विशेष तरीका अपनाया है।दीपावली के अवसर पर लोगों की व्यस्तता को देखते हुए दीपावली से संबंधित सारे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने हेतु एक मेला का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंहभूम चैम्बर के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में चैम्बर सभागार में चैम्बर ट्रेड फेयर (दीपावली मेला) का आयोजन किया जा रहा
4- छठ घाटों की सफाई मशीन से कराने की मांग
जमशेदपुर। जमशेदपुर के पूर्व सांसद के निर्देश पर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शहर भर के छठ घाटों की सफाई मशीन से करवाये जाने की मांग को लेकर जिला के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा।

5. 657वां नेत्र शिविर संपन्न
जमशेदपुर।भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय , चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 657वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियो की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की, जिसके पश्चात सभी नेत्र रोगियों को आवश्यक दवा व चश्मा रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं ने पहनाया तथा आने वाले 45 दिनों तक आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया।
6 – साकची ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी
जमशेदपुर।शहर के ग्रेजुएट कॉलेज में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। छात्रा बिरसानगर के जोन नंबर तीन की रहने वाली है। परिजनों ने इसे लेकर आदित्यपुर शांतिनगर के रहने वाले आकाश मोदक को आरोपी बनाते हुए साकची थाना में मामला दर्ज कराया है।
7 – युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जमशेदपुर।बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह में मोहम्मद इकबाल अली (35) सोमवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहम्मद इकबाल अली के पिता मुंबई ट्रेलर के मालिक हैं. सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
8- स्कूटी चोरी में दो गए जेल, गाड़ी बरामद
जमशेदपुर।स्कूटी चोरी करने के आरोप में बिष्टुपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया। दोनों की निशानदेही पर चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है। जेल जाने वालों में अजय मुखी और पंकज मुखी शामिल है।
8- आजादनगर में फिरोज खान ने महिला से की छेड़खानी, गाली गलौज व मारपीट
जमशेदपुर ।मानगो निवासी फिरोज खान के खिलाफ आजादनगर निवासी महिला ने घर में प्रवेश कर गाली गलौज व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इससे रविवार को बिरसानगर थाने में महिला के बयान पर केस दर्ज हुआ है। वहीं, एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर को बिरसानगर थाने से छानबीन एवं कार्रवाई के लिए मानगो थाने में भेज दिया गया।
9- टाटानगर स्टेशन से धराए बिरसानगर के प्रेमी युगल, आज भेजा जायेगा जेल
जमशेदपुर नाबालिग को विवाह की नीयत से भागने के आरोपी युवक को बिरसानगर पुलिस ने सोमवार को टाटानगर स्टेशन से पकड़ लिया. आरोपी युवक से थाने में पूछताछ जारी है. मंगलवार को उसे जेल भेजा जाएगा, जबकि नाबालिग का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी. पुलिस के अनुसार 14 अक्तूबर को नाबालिग को भगाने का केस परिजनों ने दर्ज कराया था.

आदित्यपुर RPF ने खरकई ब्रिज से लोहा चोरी करते चोर को रंगेहाथ दबोचा, जेल
10 . जमशेदपुर ।आदित्यपुर के आरपीएफ जवानों ने रविवार रात जुगसलाई स्थित रेलवे खरकई ब्रिज से लोहा चोरी में अनुप कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से करीब छह हजार रुपये मूल्य का लोहा भी बरामद हुआ है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More