जमशेदपुर।
सिखों के धार्मिक मामलों की अग्रणी संस्था अकाली दल जमशेदपुर को शनिवार को स्थायी कार्यालय मिल गया जिसका उद्घाटन एक सादे समारोह में किया गया। धर्म प्रचार कमिटि और अकाली दल के संयुक्त स्थायी कार्यालय का पता होगा सोखी कॉलोनी, मनीफिट। इसी पते से अकाली दल के पदाधिकारी धार्मिक मामले और अन्य कार्य देखेंगे।
कार्यालय का उद्घाटन एक सादे समारोह में सुखमनी साहिब पाठ की समाप्ति के बाद शब्द-कीर्तन के साथ हुआ। उसके बाद उपस्थित संगत अरदास में शामिल होकर उद्घाटन समारोह के गवाह बने।
इस मुबारक मौके पर अकाली दल के चेयरमैन रामकिशन सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह, अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महासचिव रविन्द्रपाल सिंह, गुरदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदेव सिंह, हरजिंदर सिंह और अमृपाल सिंह के अलावा सिख समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की।
Comments are closed.