जमशेदपुर
आम आदमी पार्टी के जिला एवं विधानसभा पदाधिकारियों ने मानगो के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण किया तथा वहीं पास ही लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस उपलक्ष पर ‘आप’ के कोल्हान प्रभारी मनीष डेनियल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह, संगठन मंत्री मो. शकील, संतोष पूरी, पूर्वी विधानसभा के सरदार हरभजन सिंह व सरदार अमनदीप सिंह, उदय दास, बैजू टुडू, रामजी सिंह, जगन्नाथ सिंह, कृष्ण प्रसाद, बिनोद कुमार, तेजस्वी चौधरी व अन्य उपस्थित हुए. प्रेस को संबोधित करते हुए जितेंद्र शर्मा व राजीव रंजन ने महात्मा गांधी के विचारों की महत्ता को रेखांकित किया तथा सभी देशवासियों एवं युवाओं को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा.
Comments are closed.