JAMSHEDPUR DURGA PUJA 2022 :गोलमुरी पूजा कमेटी सर्कस मैदान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन अभय सिंह एवं दिनेश कुमार ने किया, बौद्ध मंदिर के होंगे दर्शन
जमशेदपुर
गोलमुरी पूजा कमेटी, सर्कस मैदान के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार को अभय सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं विजय आनंद मुनका अध्यक्ष सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, ने संयुक्त रूप से फीता काट और दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव शंकर सिंह समाजसेवी, अरुण बकरेवाल उद्योगपति, अमरजीत सिंह राजा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो, गुरुचरण सिंह बिल्ला, राधा अग्रवाल, रिंकू भाई, राहुल अग्रवाल उपस्थित थे. 1926 से होने वाली पूजा गोलमुरी क्षेत्र की प्रसिद्ध पूजा पंडालों में एक है. इस पंडाल ने शहर के भक्तों के लिए पूर्व में फेसबुक और अटल बिहारी बाजपेई जी को समर्पित पंडाल का भी निर्माण किया है. इस वर्ष भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर आधारित प्राचीन बौद्ध मंदिर पंडाल की आकृति का निर्माण किया है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहां की शक्ति की अधिषष्ठी मां दुर्गा हमेशा से दुष्टों का नाश करती आई है. आज भी जो दुराचारी इस देश का विनाश करने में लगे है. उनका भी नाश समय आने पर होगा. अभय सिंह ने अपने संबोधन में कहां की हिंदू धर्म के शास्त्रों में उल्लेख है की हमें अपने सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करना चाहिए. कमेटी के अध्यक्ष मनोज खत्री ने बताया की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों दिन महिलाओ और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के मनोज खत्री ने की. संचालन अमीश अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन कमल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोबिर चटर्जी राणा, सुमित अग्रवाल, अमीश अग्रवाल, दीपक शर्मा, बुम्बा, सीतेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह शिंदे, कमल अग्रवाल, साहिल खत्री, पप्पू उपाध्याय, विजय लक्ष्मी वर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.