Jamshedpur Today News : बागबेड़ा में चोर ने किया पुलिस पर पथराव . स्थानिय लोगो के प्रयास से एक चोर गिरफ्तार

154

जमशेदपुर

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंचायत अंतर्गत नेहरू मैदान,  रोड नंबर 2 स्थित आरएन मिश्रा के बंद पड़ा घर के दो तल्ला छत पर गुरुवार सुबह बेला मे तीन घंटा से उत्पात मचा रहा एक चोर को बागबेड़ा थाना एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोचा लिया गया. आरएन मिश्रा का परिवार बिस्टुपुर गए हुए थे और इस घर में ताला बंद था.

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5:00 बजे घर के बगल के आसपास महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. उसी दौरान महिलाओं ने देखा की आरएन मिश्रा के दो तल्ला छत पर एक लड़का खड़ा दिख रहा है. महिलाओं ने तत्काल पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचते ही दो तीन संख्या में आए चोर भाग खड़े हुए, मगर एक चोर दो तल्ला छत पर खड़े रहने की वजह से वह भाग नहीं पाया.

लोगों और पुलिस के जुटने पर दो तल्ला छत पर खड़ो चोर ने उन्हें धमकाना भी शुरू कर दिया, कि ऊपर कोई भी आएगा तो बड़ा-बड़ा ईटा से मारकर उसे हम घायल कर देंगे. इस डर के वजह से पुलिस और स्थानीय लोग उस चोर को पकड़ने ऊपर नहीं जा रहे थे. अंततः लगभग 3 घंटे के बाद बागबेड़ा थाना से पूरी फोर्स को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंगाया गया. तत्पश्चात पुलिस प्रोडेक्शन हेड और स्थानीय लोग सर में हेलमेट पहनकर छत के ऊपर चढ़ने लगे. तब चोर ने बड़े-बड़े ईंटा से फेंक कर मारना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसी मैदान के रहने वाला संजू के पीठ और पेट पर पत्थर लगे, जिससे वह चोटिल हो गया. मगर वे पीछे नहीं हटे. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उस चोर को पकड़ लिया गया. स्थानीय सैकडों लोगों के भीड़ के बीच से किसी तरह बागबेड़ा थाना के जीप में उस चोर को बैठाकर थाना लाया गया. पुलिस उस लड़के से घटना के बारे में पूरी पूछताछ कर रही है. उसके साथ और कितने लोग थे. उसके बारे में विस्तृत रूप से थाना में रखकर पूछताछ जारी है.

घटनास्थल पर पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे

बागबेड़ा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,  मुखिया राजकुमार गौड़,  उप मुखिया संतोष ठाकुर,  कुमोद यादव, वार्ड सदस्य सीमा पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी नजर बनाए हुए थे. किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना घटे इसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ पंचायत प्रतिनिधि खड़े थे. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाकर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बागबेड़ा कॉलोनी के जनता को आह्वान किया कि सतर्कता बहुत जरूरी है. दुर्गा पूजा के माहौल में घर के एक व्यक्ति घर में रहकर ही पूजा घूमने जाएं. घर के आगे पीछे ताला अच्छी तरीका से बंद रखें.

कुछ दिन पूर्व ही रोड नंबर चार में हुई थी चोरी, नहीं हुआ खुलासा

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही अज्ञात चोरों ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित रोड नंबर 4 में टीपू पाठक के घर से नगद 10000 रूo मोबाइल और कांसा और पीतल के बर्तन चोरी हो गई थी. जिसकी लिखित सूचना बागबेड़ा थाना में भी दी गई थी. मगर अब तक चोर का कुछ भी पता नहीं चला है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More