Singhbhum Chamber of Commerce & Industry :प्रतिनिधिमंडल नें रांची में विभिन्न विभागों के सचिवों से की मुलाकात
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल नें अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के नेतृत्व में आज रांची में विभिन्न विभागों के सचिवों से की मुलाकात कर उनके विभाग से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
भू सुधार एवं राजस्व एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव एल खींज्ञाते ,भा. प्र. स.,
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भू सुधार एवं राजस्व एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव श्री एल खींज्ञाते ,भा. प्र. स., से मुलाक़ात की एवं विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। सिंहभूम चैम्बर ने मांग की की टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री एवं गैर कंपनी क्षेत्रो विशेषकर जुगसलाई एवं मानगो में जमीन का सर्वे करवाया जाए। चैम्बर ने नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री के समय ही म्युटेशन की व्यवस्था की करवाए जाने पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिनिधिमंडल नें धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट की ओर ध्यान दिलाते हुए इस हेतु फारेस्ट क्लेयरेन्स करवाने का अनुरोध किया जिसपर अधिकारी नें आश्वस्त किया सरकार की ओर से यह प्राथमिकता में है।
कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार,भा. प्र. स.,
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार,भा. प्र. स., से मुलाकात कर उन्हें परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि मंडी में दुकानों की स्थिति जर्जर हो गई है। कुछ दुकानें तो इस स्थिति में है कि कभी भी धराशायी हो जाएगी उन्होंने कहा की स्थिति यह है कि व्यापारी अपनी दुकान में हेलमेट लगाकर व्यापार करते है। इसी तरह वहां रोड,लाइट,बाथरूम जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का भी घोर अभाव है। बोर्ड सचिव नें उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द समिति का दौरा कर समस्याओं के निराकरण करने का पहल करेंगे। उन्होंने बताया कि बाजार की दुकानों का आवंटन स्थानीय अधिकारीयों द्वारा ही किया जाएगा।
नगर विकास अंतर्गत सुडा (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी) के प्रबंध निदेशक अमित कुमार,भा. प्र. स.,
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने नगर विकास अंतर्गत सुडा के निदेशक अमित कुमार,भा. प्र. स. से मुलाक़ात कर बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स में रियायत एवं ट्रेड लाइसेंस के सरलीकरण की मांग की। श्री अमित कुमार नें प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकार नागरिक सुविधाओं के प्रति संवेदनशील है। जल्द ही सरकार शहर में सिटी बसों का परिचालन करवाएगी जो कि तय समय चलकर तय समय पर ही गंतव्य तक पहुंचेगी। उन्होनें कहा कि जुगसलाई स्थित शिव घाट विद्युत शवदाह गृह स्थापित किया जाएगा।
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार,भा. प्र. स.,
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार,भा. प्र. स., से मुलाक़ात कर कोल्हान में उद्योगों के विकास हेतु डी वी सी की बिजली देने का अनुरोध किया एवं गैर कंपनी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। अविनाश कुमार ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होनें बताया कि जल्द ही (मार्च 2023 से) झारखंड को एनटीपीसी पतरातू से 800 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे बिजली की व्यवस्था में सुधार होगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा शामिल थे।
Comments are closed.