Indian Railways : पटरी पर आंदोलनकारी , तीसरे दिन भी दर्जनों ट्रेनें रद्द,कई के मार्ग बदले,देखे लिस्ट
जमशेदपुर।
कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन रेल एवं सड़क मार्ग जाम आज भी जारी हैं। छोटानागपुर टोटामीक कुडमी समाज के बैनर तले अंदोलनकारी हावड़ा – मूबई रेलमार्ग के खड़गपुर रेल डिविजन के खेमाशोली स्टेशन एवं एन एच पर धरना पर बैठे हैं। इस अंदोलन में काफी संख्या में कुर्मी समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पहुंच कर विरोध दर्ज करा रहे हैं।वही अंदोलनकारी पारंपारिक हथियार के साथ स्टेशन पहुंचे है। इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही हैं।
वही दुसरी ओर आज भी इसका असरा हावड़ा –मुबई रेलमार्ग पर पड़ा हैं। लगातार तीसरे दिन भी कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया हैं।
रद्द होने वाली ट्रेन
.18116 चक्रधरपुर – गोमोह एक्सप्रेस
.08060 टाटानगर – खड़गपुर स्पेशल
.08162 चक्रधरपुर – टाटानगर स्पेशल
. 08174 टाटानगर – आसनसोल स्पेशल
.08160 टाटानगर – खड़गपुर स्पेशल
. 08014 / 08013 चक्रधरपुर – टाटानगर – चक्रधरपुर विशेष
.08161 टाटानगर – चक्रधरपुर विशेष
.08072 टाटानगर – खड़गपुर स्पेशल
. 22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
.08049 खड़गपुर – झारग्राम मेमू स्पेशल
. 08015 खड़गपुर – झारग्राम मेमू स्पेशल
.08055 खड़गपुर – टाटानगर मेमू स्पेशल
. 08697 झारग्राम – पुरुलिया मेमू स्पेशल
.18019 झारग्राम – धनबाद एक्सप्रेस
.12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
.12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
.12021 हावड़ा – बर्बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
.12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
. 22861 हावड़ा-कांताबंजी एक्सप्रेस
.13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
.13302 टाटानगर – धनबाद एक्सप्रेस
.18183 टाटानगर – दानापुर एक्सप्रेस
.18184 दानापुर – टाटानगर एक्सप्रेस
.12883 संतरागाछी – पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस
.12884 पुरुलिया – हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस
.18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस
डायवर्टेड रूट पर चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 12819 भुवनेश्वर – आनंद विहार एक्सप्रेस (21.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)
गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (21.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)
गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा एक्सप्रेस (यात्रा 20.09.22 को शुरू हुई)
गाड़ीसंख्या 12809 सीएसएमटी (मुंबई) – हावड़ा मेल (यात्रा 20.09.22 को शुरू हुई)
गाड़ी संख्या 18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (21.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)
गाड़ी संख्या 12801 पुरी – नई दिल्ली एक्सप्रेस (21.09.22 को यात्रा शुरू)
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर – हावड़ा एक्सप्रेस, 21.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा राउरकेला में समाप्त की जाएगी
22 सितबंर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12827 हावड़ा – पुरुलिया एक्सप्रेस अपनी यात्रा आद्रा में समाप्त करेगी।
वही 22 सितबंर को पुरुलिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी यात्रा पुरुलिया के जगह आद्रा से प्रस्थान करेगी।
वही गाड़ी संख्या18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी और ट्रेन विशेष यात्री के रूप में खड़गपुर लौट जाएगी।
गाड़ी संख्या 18085 खड़गपुर – रांची एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त हो जाएगी
गाड़ी संख्या 18086 रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा को खड़गपुर से शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
Comments are closed.