जमशेदपुर। भारत का तेज़ी से विकसित होता डी2सी फाईन ज्वैलरी ब्राण्ड मेलोरा, जो रोज़मर्रा में पहने जाने वाले लाईटवेट, बीआईएस हॉलमार्क्ड सोने के आभूषणों में विशेषज्ञ है। ब्राण्ड किफ़ायती दामों पर भारत, यूएई, यूएसए, यूके एवं यूरोप के 26000 से अधिक पिनकोड्स तक अपनी सेवाएं पहुंचाता है और लगातार अपने दायरे का विस्तार कर रहा है। अपने इसी मिशन के साथ पावन पुजो एवं त्योहारों के अवसर पर हर शुक्रवार सोने और हीरे में कुल 75 से अधिक डिज़ाइनों का नया कलेक्शन लॉन्च करेगा। इस मौके पर ब्राण्ड ने हिंदी, उड़िया और बंगाली में अपने फैस्टिव-ऐड कैंपेन ‘हर घर मेलोरा’ को भी रिलीज़ किया है जो हर भारतीय महिला के लिए पुजो के हर दिन के लिए शानदार आभूषण उपलब्ध कराने का वादा करता है। देश का पूर्वी हिस्सा मेलोरा के ऑर्डर्स में 18 फीसदी योगदान देता है और ब्राण्ड ने क्षेत्र में तेज़ी से विस्तार की योजनाएं भी बनाई हैं। इस संबंध में सरोजा येरामिली, संस्थापक एवं सीईओ, मेलोरा ने कहा कि दो साल तक कोविड महामारी के बाद लोग इस साल त्योहारों का जश्न ज़ोर-शोर से मना रहे हैं। इन्हीं जश्नों के मद्देनज़र मेलोरा अपने 4 अलग-अलग कलेक्शन्स केे साथ तैयार है। हमने पाया है कि आजकल महिलाओं में लाईटवियर ज्वैलरी की मांग बढ़ रही है, जिसे वे रोज़ाना पहन सकती हैं। हमारा कैंपेन हर घर मेलोरा इसी दिशा में एक कदम है, जो देश के दूर-दराज के इलाकों तक हमारे प्रोडक्ट्स की सुलभता को बढ़ाएगा और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार उन्हें बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध कराएगा। हमारे डिज़ाइन विश्वस्तरीय रूझानों से प्रेरित हैं और हर मौके के लिए बेहतरीन हैं फिर चाहे वह त्योहार का दिन का या आम दिन। हम हर शुक्रवार को नया कलेक्शन लॉन्च करते हैं और सोने एवं हीरे में 18000 से अधिक डिज़ाइन लेकर आते हैं। भारतीय महिलाओं की बदलती पसंद के अनुसार उन्हें खूबसूरत आभूषण उपलब्ध कराना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा उद्देश्य है।
Comments are closed.