जमशेदपुर।
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के ब्यांगबिल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. यही नहीं हत्या करने के बाद पति दो बच्चों के साथ पत्नी की लाश को बंद कर फरार हो गया. अंदर से बच्चों के रोने चीखने की आवाज पड़ोसियों को सुनाई तो उन्हें कुछ अनहोनी की आहट हुई. गांव के लोग बस्ती के मुखिया को सूचना देने पहुंचे. पुलिस को भी बुलाया गया. दरवाजा तोड़ा गया तो पत्नी की लाश के सामने दो मासूम बच्चे रोते बिलखते पाए गए. यह नजारा देखकर गांव के लोग पति को कोसने लगे और मासूमों को गले लगाया. क्षेत्र में घटित इस हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. थाना प्रभारी अनुज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा करवाकर लाश को पस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. जानकारी के अनुसार हिलव्यू कॉलोनी
में विशाल गोडसोरा अपनी पत्नी लवली गोडसोरा के साथ दो दिनों पहले ही किराये का मकान में शिफ्ट हुए थे. उनके दो बच्चे हैं. इसमें से एक विकलांग है. इसके पहले वे सुंदरनगर के ही केरूआडुंगरी गांव में रहते थे. दो दिनों से दोनों के बीच नोंक-झोंक चल रही थी.
हत्या कर दरवाजे पर ताला लगा हुआ फरार
पत्नी की हत्या कर विशाल घर के दरवाजे के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया था. भीतर पत्नी और दोनों बच्चे भी थे. सूचना पर जब सुंदरनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तब दरवाजा तोड़ा गया. इस बीच देखा गया कि लवली के गले में गमछा बंधा हुआ है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी गमछा से गला घोंटकर हत्या की गयी है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पति को भी हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed.