जमशेदपुर। बिहार के पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित 33वीं पूर्वी क्षेत्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डीबीएमएस की छात्रा सह सोनारी निवासी अमनदीप कौर ने महिला अंडर 18 हाईजंप में रिकॉर्ड बनाते हुवे स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मंगलवार को अमनदीप के शहर लौटने पर सांझी आवाज संस्था के सदस्यों ने उन्हें उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्प गुच्छ सह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. संस्था के सतवीर सिंह सोमू ने कहा कि अमनदीप कौर का स्वर्ण पदक जितना लौहनगरी ही नही झारखंड के लिये गर्व की बात है. अमनदीप कौर ने 1.58 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर स्टेट मीट का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पूर्वी सिंहभूम की जमुना टुडू के नाम था, जिन्होंने 2006 में 1.55 मीटर छलांग लगा रिकॉर्ड बनाया था. इससे पूर्व भी अमनदीप कौर कई पदक जीत चुकी है. आज के सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था के सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह उर्फ इंदर, जगतार नागी, सतप्रीत सिंह, भूषण ढींगरा, अमनदीप कौर की माता खुशवंत कौर, पिता हरराज सिंह उपस्थित रहे.
Comments are closed.