जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(singhbhum Chamber of Commerce and Industry)ने जमशेदपुर के उपायुक्त(DC) और एसएसपी (SSP)का साइबर क्राइम पर ध्यान आकृष्ट किया। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा की आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग जनता को चूना लगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ये सायबर फ्रॉड करने वाले इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं के नंबर पर एसएमएस या फिर वॉहट्सप मैसेज भेजकर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देते हुए बिजली बिल जमा करने की बात कह कर फ्रॉड मैसेज भेजकर चूना लगा रहे है। आये दिन देखा जा रहा है कि लोग इस तरह के फ्रॉड के चक्कर में फंसे जा रहे है। सायबर फ्रॉड के झांसे में आकर लोग अपना नुकसान कर बैठते हैं। उन्होंने व्यपारियो, उद्यमियों एवम गृहिणी से इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा की इस तरह के मैसेज जुस्को, जेबीवीएनएल इत्यादि किसी के भी द्वारा इस तरह का मैसेज नही भेजा जा रहा है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला प्रशासन का ध्यान इस महत्वपूर्ण विषय पर आकर्षित करवाते हुए आग्रह किया कि इस तरह के हो रहे फ्रॉड पर अविलंब रोक लगे। उन्होंने लोगो से अपील की है कि इस तरह के हो रहे फ्रॉड से सभी लोग जागरूक रहे।
Comments are closed.