Jamshedpur Today News : ग्रामीण क्षेत्रों के पांच थाना प्रभारियों का तबादला, देखें किन्हें किस थाना की मिली थानेदारी
एसएसपी ने अवर निरीक्षक स्तर के नौ पदाधिकारियों को किया इधऱ-उधर

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित नौ अवर निरीक्षकों का तबादला किया है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के थाना में थानेदारी कर रहे पांच पदाधिकारी भी शामिल हैं। एसएसपी ने अपने आदेश में सभी तबादला हुए पदाधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना क्षेत्र में योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक संजीवन उरांव को र.अ.नि-प्रथम से डुमरिया का थाना प्रभारी बनाया गया है। संजीव कुमार झा को एमजीएम थाना से जादूगोड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। टेल्को थाना से संतन कुमार तिवारी को बहारागोड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। बर्मामाइंस थाना से राम दयाल उरांव को बरसोल का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। बागबेड़ा थाना से धीरंजन कुमार को कमलपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।कमलपुर के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन वापस बुला लिया गया है। जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा की भी पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू की टेल्को थाना में पदस्थापना की गई है। कदमा थाना से शत्रुघ्न पासवान को र.अ.नि-प्रथम में पोस्टींग की गई है।