Indian Railway Irctc :राष्ट्रपति के गांव का स्टेशन रायरंगपुर का होगा विकास

बांसपानी और बांगरीपोसी को बादामपहाड़ से कनेक्ट कर लोडिंग बढ़ाने की योजना पर रेल कर रही मंथन, संभावना तलाशने बादामपहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम,

204

जमशेदपुर।

देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव रायरंगपुर को विकसित करने का रेलवे ने मंथन करना शुरु कर दिया है।उनके राष्ट्रपति पद पर योगदान देने से पूर्व ही चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटा बादामपहाड़ सेक्शन में रेल अधिकारियों की आवाजही बढ़ गई है। मंगलवार को भी दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के एजीएम अतुल्य सिन्हा ने सेक्शन का निरीक्षण किया। उनके साथ मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक समेत मंडल के सभी विभागों के प्रमुख शामिल थे। एजीएम और अधिकारियों का काफिला सैलून से बादामपहाड़ गया। लौटते वक्त रायरंगपुर, आमलाजुड़ी, गुरुमहासानी स्टेशन का निरीक्षण किया गया। रूट के स्टेशनों को रेल लेबल से हाई लेबल में किया जा रहा है। इस कार्य का उन्होंने जायजा लेते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म में उतरने में आसानी होगी. सभी स्टेशन में बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। पेनल इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे की ट्रेन आपरेट करने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही आमलाजुड़ी और गुरुमहासानी में भी नया स्टेशन बनाया जा रहा है। बांसपानी और बांगरीपोसी में दोनों तरफ से बादामपहाड़ को कनेक्ट करने की योजना भी रेलवे ने बनाई है, जिसकी संभावनाएं एजीएम और डीआरएम ने तलाशी. निरीक्षण के बाद शाम सवा छह बजे एजीएम का सैलून टाटानगर में तीन नंबर प्लेटफॉर्म में उतरा. यहां एजीएम अतुल्य सिन्हा ने बादामपहाड़ सेक्शन के विकास की रूपरेखा की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा की क्षेत्र की प्रेसिडेंट होने के बाद इस मार्ग की भारत के मानचित्र पर अलग पहचान हो गई है। इसलिए रेलवे सेक्शन में खास ध्यान दे रहा है. उन्होंने कहा कि लोडिंग बढ़ाने पर भी रेलवे गंभीर है। विकास कार्य होने के बाद दो मेमू के अलावा भी अन्य ट्रेन भी रूट में शुरू की जाएगी. सेक्शन के दौरे से एजीएम पूरी तरह संतुष्ट दिखाई दिए।

बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में बढ़ेंगी यात्री सुविधा
डीआरएम विजय कुमार साहू ने पत्रकारों को बताया की बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में यात्री सुविधा बढ़ाने पर फोकस है. यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग रूम, रेलवे के ऑफिस को शिफ्ट करने, दोनों छोर में आई लव टाटानगर का सेल्फी पॉइंट बनाने का कार्य शीघ्र ही कर लिया जायेगा। रेलवे स्टेशन में कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्टैंड भी अंडर कंस्ट्रक्शन है. दो माह में वह भी तैयार हो जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More