JAMSHEDPUR Janmashtami 2022 : शहर में तैनात किए गए 19 दण्डाधिकारी

183

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के धालभूम  अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने धालभूम अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा / त्योहार, 2022 के अवसर पर दिनांक- 19/09/2022 को प्रशासनिक निगरानी, शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है । थानावार कुल 19 दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। जारी आदेश में उन्होने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थान में एवं थाना सुरक्षित-सह-गश्ती दल एवं स्टेटिक दण्डाधिकारी के रूप में दिनांक – 19/08/2022 को प्रातः 09:00 बजे से पूजा / त्योहार सम्पन्न होने तक के लिए प्रतिनियुक्ति किया जाता है। उन्होंने कहा है कि  प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों का लगातार भ्रमण करने के साथ साथ शांति एवं विधि-व्यवस्था के ध्यान रखेंगे  । उन्होने बताया है कि इसके अलावे COVID-19 Regulation, 2022 लागू है। सरकार द्वारा कोविड-19 सक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करेगें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More