Jamshedpur Today News: सुर्य मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फहराया तिरंगा
कहा- आजादी के मायने और मूल्यों को समझें युवा पीढ़ी।
जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर सहित झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर “अमृत महोत्सव” पर्व मना रहे हैं। परन्तु ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है बल्कि इसके लिए सैकड़ो वर्षों तक देशवासियों ने कड़ा संघर्ष किया है। हमारे पूर्वजों ने कठिन संघर्ष, तपस्या और बलिदान दिए हैं तब जा कर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली है। हमारी युवा पीढ़ी जागरूक है उन्हें आजादी का मोल समझना होगा और सही मार्ग का चयन करना होगा। हमारा देश सर्वप्रथम है, यह भावना हमेशा जागृत रखनी होगी, तभी हम आजादी के अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता को सार्थक कर पाएंगे।
इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, महासचिव गुंजन यादव, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, शशिकांत सिंह, कमलेश सिंह, संजय सिंह, मान्तु बनर्जी, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, विनय भूषण शर्मा, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, कुमार अभिषेक, बिनोद कुमार सिंह, नीलू झा, दीपक झा, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, बबलू गोप, ध्रुव मिश्रा, पप्पू मिश्रा, प्रोबिर चटर्जी राणा, निर्मल सिंह, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, प्रमोद मिश्रा, धीरज पासवान, साहेब सिंह, निर्मल गोप समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.