Jamtara News : जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी संगठन में गुटबाजी को दे रहें है बढ़ावा: इरशादुल हक

197

जामताड़ा।
जामताड़ा जिला कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। भले हीं पार्टी के वरीय नेता गुटबाजी से इंकार करे लेकिन रविवार को भारत गौरव यात्रा के समापन पर यह साबित हो गया कि गुटबाजी है। जिसका विरोध जिला प्रवक्ता इरशादुल हक आरसी ने कार्यक्रम के दौरान किया। जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी पर जिला के कार्यकर्ता को बांटने और पार्टी में गुटबाजी करने का आरोप लगाया। आरसी ने कहा कि जब कार्यक्रम का शिड्यूल तय था और पूरे संगठन को शामिल होना था तो शहर में अलग कार्यक्रम क्यों किया गया। जिला प्रभारी ने उस कार्यक्रम में शामिल होने के बदले नारायणपुर में तय कार्यक्रम में सबको क्यों नहीं शामिल होने को कहा। उनकी मंशा सही नही थी उन्होंने पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है। दूसरी ओर पार्टी की ओर से कार्यक्रम के लिए राशि दी गई थी जिसकी चर्चा न यंथ कांग्रेस और न महिला विंग से की गई। जिला प्रभारी भी मौन रहे। आरसी ने हाईकमान से उक्त राशि कि लेखा जोखा लेने की मांग की है
उस समय न तो पार्टी के कोई पदाधिकारी इस पर बोले और न जिला प्रभारी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत समापन नारायणपुर प्रखंड से जामताड़ा तक पद यात्रा पूरा कर होना था। लेकिन पार्टी के दूसरे गुट ने शहर में पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित कर दिया और उसमें जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी भी शामिल हुए। यह गौरव यात्रा जामताड़ा-दुमका मार्ग स्थित साइडिंग मोड़ से कांग्रेस नेता विजय कुमार दुबे की अगुवाई में की गई। जो पुराना कोर्ट परिसर स्थित गांधी स्मारक स्थल पर संपन्न हुआ। मौके पर जिवेशवर मिश्रा, मधुसूदन चंद्रा, अजीत कुमार दुबे, नंदकिशोर सिंह, रफीक अनवर, तनवीर आलम सहित अन्य शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More