जमशेदपुर।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान जमशेदपुर के सभी विभागों एवं प्रशाखाओं द्वारा पैदल भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। संस्थान के शिक्षक, पदाधिकारी एवं कमर्चारियों ने पुरे उमंग एवं उत्साह के साथ भारत माता की जयकारे एवं वंदे मातरम गीत के साथ संस्थान के सभी विभागों एंव कार्यालयों से प्रारंभ कर पुरे परिसर में पैदल तिरंगा को लेकर झांकी एवम फेरी लगया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० करूणेष कुमार शुक्ला एवं कुलसचिव कर्नल (डा0) एन0 के0 राय ने सभी लोगों से 15 अगस्त को अपने अपने घरों पर तिंरगा फहराने की अपील की। पैदल तिरंगा यात्रा में संस्थान के छात्र एंव छात्राओं ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया।
संस्थान परिसर में पैदल तिरंगा यात्रा के क्रम में हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थित गोलचकर की परिक्रमा करते हुए एवं वंदे मातरम् और हर घर तिंरगा के नारों के साथ सभी लोगों ने आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह पूवर्क मनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान में सुबह बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साथ सुबह 9 बजे निदेशक द्वारा परिसर में झंटोतोलन किया जाएगा साथ हीं कई नए कार्यों का उदघाटन किया जाएगा l
Comments are closed.