Indain Railway Irctc: 11अगस्त को झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी तक जाएगी

249

रेल समाचार।

दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के मध्य रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।इस कारण धनबाद मंडल से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है-
🔹 रद्द ट्रेनें-11.08.22 को
1. 12365/12366 पटना-रांची -पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस।
2. 12019/12020 हावड़ा-रांची – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस।
3. 13319/13320 दुमका-रांची -दुमका एक्सप्रेस।
4. 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस।
🔹 पुनर्निर्धारित ट्रेन-धनबाद से 11.08.22 को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट पुनर्निर्धारित की जायेगी।
🔹 परिवर्तित मार्ग- 10.08.22 को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह-नेसुबो गोमो होकर जायेगी।
🔹आंशिक समापन/प्रारंभ- झारग्राम/धनबाद से 11.08.22 को खुलने वाली 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी में।
🔹 नियंत्रित ट्रेन-नई दिल्ली से 10.08.22 को खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More