Jamshedpur Today News : वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप 2022 की प्रवेश परीक्षा आयोजित

प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले बच्चे 7 अगस्त को ऑनलाइन साक्षात्कार में होंगे शामिल

205

जमशेदपुर : सुदूर गांवो की तस्वीर बदलने में बेहतर शिक्षा की महती भूमिका होती है, लेकिन सुदूर गांवो के बच्चों के लिए गरीबी, संसाधन, सकारात्मकता व मार्गदर्शन की कमी से जूझते हुए आगे की राह आसान नहीं होती। देश के लिए लड़ते हुए जून 2020 में शहादत देने वाले वीर शहीद गणेश हांसदा की अमर यादों से ग्रामीण युवाओं व बच्चों को लगातार प्रेरित करने हेतु सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए गए वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप से बच्चों में शिक्षा को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के तीसरे वर्ष 2022 के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा रविवार को जे सी हाई स्कूल, घाटशिला में आयोजित होगी। परीक्षा में घाटशिला अनुमंडल के बहरागोडा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंडों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से इस वर्ष 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 31 बच्चों ने दो पालियों में आयोजित परीक्षा में भाग लिया। वही 9 बच्चे अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान बच्चों एवं अभिभावकों में बेहद उत्साह का माहौल देखा गया। चाकुलिया बहरगोड़ा से अपने बच्चों को परीक्षा दिलवाने परीक्षा केंद्र आये अभिभावको ने अपनी भावना जाहिर करते हुए बताया कि वीर शहीद की याद में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने का यह प्रयास बेहद अनोखा है, हमारे बच्चे इस अभियान में शामिल हो रहे है, यह सोच हम गर्व महसूस कर रहे है। वही बच्चों ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला। वीर सैनिकों से प्रेरणा लेना, ऑनलाइन आवेदन भरना, ओएमआर के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा इत्यादि। दूसरे पेपर में पूछे गए सवालो ने हमे अपने अंदर की क्षमताओं का स्वमूल्यांकन करने, हमारे आस पास की चीज़ों घटनाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण व भविष्य की योजनाओं पर सोचने को प्रेरित किया। डुमरिया गुड़ाबांधा से आये एक छात्रा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने का मौका पाकर ही हम गर्वान्वित महसूस कर रहे है। हम इसमें चुने जाएंगे या नही, यह आगे की बात है, लेकिन इस परीक्षा से आगे की योजनाओं को लेकर हमे बेहद साहस मिला है।

प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे, परीक्षा में टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले बच्चे 7 अगस्त को ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल होंगे। उनके बाद बच्चों के घर पहुंचकर उनके आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि के विश्लेषण के माध्यम से पांच जरूरतमंद मेघावी बच्चों का चयन फेलोशिप के लिए किया जाएगा।

स्क्रीनिंग टेस्ट के आयोजन में जे सी हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता मंडल जी व विद्यालय प्रबंधन का विशेष योगदान रहा। वही परीक्षा के दौरान वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय, लाधनाशोल के अध्यक्ष रामदास हांसदा, शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा जी, निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार ने परीक्षा नियंत्रक की भूमिका निभाई। वही बैद्यनाथ हांसदा, नाराण टुडू, तरुण कुमार, भाव नाथ पातर, चंदू हांसदा, राम मुर्मू एवं राशु भुइयां का महत्वपूर्ण योगदान रहा। परीक्षा के प्रश्नपत्रों के निर्माण में विज्ञान शिक्षिका शिप्रा मिश्रा, अनिता शर्मा, सेवनिर्वित शिक्षक गणेश मुर्मू एवं अन्य का योगदान रहा।

स्मृति सभा के साथ हुआ कार्यक्रम का प्रवेश परीक्षा का समापन :
द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्ति पर विद्यालय परिसर में ही बच्चों के साथ स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद के बड़े भाई ने गणेश हांसदा के समूची कहानी से बच्चों को अवगत करवाया। बताया कि देश के लिए शहादत देना देश सेवा में समर्पित सैनिकों के लिए बेहद गौरव की बात होती है। शहीद गणेश हांसदा की कहानी से हम सभी लगातार प्रेरित होते रहे, इस दिशा में निश्चय के लगातार अभियानों से समाज मे बेहद जागरूकता आ रही है। इस दौरान बच्चों एवं अभिभावकों ने अपने विचार रखे। इस दौरान वीर शहीद व महापुरुषों की याद में दो मिनट का मौन रख बच्चो ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर विद्यालय परिसर में स्थापित रविन्द्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, ईश्वर चंद्र विद्यासागर एवं महात्मा गांधी जी के प्रयासों को भी याद किया गया।

गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा जी एवं देश के नाम अपनी अमर शहादत देने वाले समस्त वीर शहीदों की अमर विरासत से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने हेतु अनोखी सामाजिक पहल वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का संचालन सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। अभियान के माध्यम से फिलहाल 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। वीर शहीदों की अमर विरासत को समर्पित अभियान जनभागीदारी से संचालित करने का प्रयास किया जाता है, अभियान में जुड़ने या सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति या संगठन +91-8797874082 पर सम्पर्क कर सकते है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More