CHAIBASA NEWS :पदमपुर पंचायत के चेलाबेड़ा गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा नें ग्राम सभा की बैठक ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में की
चाईबासा।चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम चेलाबेड़ा में एक ग्राम सभा की बैठक ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । गांव में पहली बार आदिवासी हो समाज युवा महासभा अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा के सार्थक पहल पर ग्रामसभा में महिलाएं शामिल हुई।ग्राम सभा में बतौर अतिथि श्री मदन बोदरा ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान के अनुसार ग्राम सभा में 50 प्रतिशत महिलाओं का उपस्थिति अनिवार्य है। ग्राम के किसी भी सरकारी योजनाओं के चयन में महिलाओं को भी समान हक और अधिकार है,इसलिए ग्राम की महिलाएं शिक्षित और जागरूक होकर पुरुषो से कंधा मिलाकर कार्य करें और पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में अपना योगदान दे।
इस दौरान ग्रामीण महिला चंपा नायकिन ने बताया कि आज हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा खास दिन है,आज मदन जी के वजह से पहली बार पुरषों के साथ ग्राम सभा में बैठने का मौका मिला और हम सभी से पूछ कर ग्राम की योजनाओं का चयन किया गया।
इस ग्रामसभा के दौरान निर्णय लिया गया की ग्राम पंचायत की योजनाओं के कार्यों में भी महिलाओं को 50प्रतिशत तक आरक्षण देने की मांग करेंगे। इस ग्रामसभा में ग्रामीण मुंडा यदुनाथ नायक,वार्ड सदस्य दुर्गा नायक, रोजगार सेवक अब्दुल, सेविका तारामणि नायक,सागरिका महतो,रानी सुरीन, कुमोदिनी नायक,रानी नायक, चंपा नायक,पार्वती नायक,यमुना नायक,माधुरी नायक, सीनी गगराई,शालिनी गगराई,मुरारी नायक,अजय नायक आदि काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।
Comments are closed.