चाईबासा। झींकपानी थाना क्षेत्र के चाईबासा बलान्डिया रोड पर सोनापोसी गांव के पास 7:30 बजे शाम को अनियंत्रित तेज रफ्तार सफेद कलर की अज्ञात स्विफ्ट कार के धक्के से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बाइक सवार आशूरा निवासी 28 वर्षीय विनोद दास,22 वर्षीय ध्रुव पान और अधूरा गांव के ही 21 वर्षीय प्रिंस दास और 16 वर्षीय सूरज दास शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया कि ध्रुव पान और विनोद दास एक बाइक पर सवार होकर असुरा गांव से झींकपानी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। वहीं सोनापोसी के पास प्रिंस दास और सूरज दास सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी कर बात कर रहे थे। इसी दरम्यान सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार सफेद कलर की स्विफ्ट कार बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे स्कूटी के पास बात कर रहा है अन्य दो युवकों को भी चपेट में ले लिया।बताया गया कि इस जोरदार टक्कर में स्विफ्ट कार का भी टायर उड़ गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार पर सवार चार व्यक्ति कार छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं।
Comments are closed.