Chaibasa News :सरजोम उम्बुल संस्था द्वारा महिला कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0 196
AD POST

चाईबासा:-महिला कॉलेज के बी०एड० एन.एस.एस.यूनिट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वयंसेवी संस्था “सरजोम उम्बुल” के सौजन्य से किया गया। छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से भरे बी०एड०विभाग के बहुउद्देशीय कक्ष में शिविर का शुभारंभ महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा अतिथि डॉक्टरों तथा सवंयसेवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्राचार्या डॉ.सिन्हा ने कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर महिला कॉलेज के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि छात्राएं अक्सर एनिमिक होती है इसलिए इस तरह के शिविर से कॉलेज का वातावरण स्वस्थ एवं स्वच्छ होगा।डॉ.प्रकाश कुमार झा ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारियों से अवगत कराया तथा हमेशा समय-समय पर जांच कराते रहने की सलाह दी।
इस स्वास्थ शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में डॉ प्रकाश कुमार झा (एम०डी० मेडिसिन) डॉक्टर मानोसी संतरा (स्त्री रोग ) डॉक्टर सरिता जमुदा (स्त्री रोग)ने छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। साथ ही जांच लैब तथा एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के द्वारा ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, शुगर तथा वाइडल टेस्ट तथा थायराइड के लिए सेंपल लिया गया। इस शिविर में लगभग 115 छात्राओं का डॉक्टर के द्वारा जांच किया गया एवं परामर्श दिया गया तथा 135 छात्राओं का लैब द्वारा विभिन्न टेस्ट किया गया।
इस शिविर में पूरे समय तक स्वयंसेवी संस्था सरजोम उम्बुल के ऑर्गेनाइजर तथा डायरेक्टर श्री दामो बोदरा तथा सलाहकार श्री दीपक तुबिड व चंद्रमोहन बिरुआ मौजूद रहे। दिन भर चले इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो, बी.एड. के विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, डॉ पुष्पा कुमारी , सुजाता किस्पोट्टा , राजीव नमता, धनंजय कुमार, सितेंद्र, प्रीति देवगम, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ सुचिता बाड़ा, एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ बी०एड० की छात्राओं ने सहयोग दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:15