चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रखंड खूंटपानी के अंतर्गत कुंदरू हातु गाँव में कल बीरसिंह जरिका( 5 वर्ष ) नामक बच्चा चूहा पकड़ने के क्रम में घर के बिल में हाँथ डाला।बिल में पहले से सांप रहने के क्रम में बच्चा को सांप ने काट दिया।सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।उस परिवार के दुख में साथ देने के लिए प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, अंचल अधिकारी खूंटपानी रवि आनंद सर।कुंदरू हातु पहुंचे और साथ में पंचायत मुखिया हरिचरण हेम्बरम,पंचायत समिति बेरेन्दर हेम्बरम,डीलर दिलीप बानरा।प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मैं अगर सांप दंश होता है तो तुरंत अस्पताल (डॉक्टर) के पास जाए।ओझा गुनी के चक्कर पर ना पड़े।अंचल अधिकारी ने कहा अंधविश्वास पर ना जाये।और दुख व्यक्त किया, सांप दंश की घटना अगर होती है।और मृत्यु होने पर सरकार की ओर से(राज्य आपदा राहत कोष ) की तरफ से 4 लाख की मुआवजा सरकार की ओर से देने का प्रवधान है।
प्रखंड प्रमुख और अंचल अधिकारी ने तत्काल अपने ओर से आर्थिक सहायता दिये।और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया
Comments are closed.