CHAIBASA NEWS : हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 33 मामले का वांछित नक्सली सह जोनल कमांडर संतोष गिरफ्तार

झारखंड सरकार नें रखा था संतोष पर दो लाख का इनाम

173

चाईबासा।:पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल का अतंकी व दो लाख के ईनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर संतोष की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी कहा चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख के इनामी नक्सली संतोष कंडुलना की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को नक्सली संतोष कंडुलना को गिरफ्तार किये जाने की खबर दन्यूज पोस्ट नें दी थी. शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि संतोष कंडुलना पर प. सिंहभूम के गुदड़ी, बंदगांव, तोरपा, तपकरा, रनिया, खूंटी, सोनुवा और मुरहू थाना में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 33 मामले दर्ज हैं.  झारखंड सरकार द्वारा उसके ऊपर दो लाख का इनाम रखा गया है. संतोष कंडुलना के पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, एके-47 की दो मैगजीन, 103 जिंदा गोली, पीएलएफआई का रसीद बुक. दो टचस्क्रीन एवं 6 कीपैड मोबाइल, 5 सिम कार्ड, चितकबरा पाउच, काले रंग का पिट्ठू बैग और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं.

फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी संतोष ने

संतोष की गिरफ्तारी बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित सोगा गांव में उसकी ससुराल से की गयी. एसपी ने बताया कि 14 जुलाई को संतोष के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. संतोष कंडुलना के सोगा गांव में होने की सूचना पाकर पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी की. इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस बल की घेराबंदी के कारण उसे समर्पण करना पड़ा. संतोष कंडुलना को गिरफ्तार करने गयी पुलिस छापामारी टीम में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के 2आईसी विकास सिंह, चाईबासा के एएसपी ऑपरेशन उमेश कुमार साह, एएसपी सह एसडीपीओ कपिल चौधरी, बंदगांव के थाना प्रभारी विकास कुमार, टेबू थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, बंदगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी, सैट 55 का सशस्त्र बल, सीआरपीएफ 60 क्यूआरटी, झारखंड जगुआर की 15वीं बटालियन तथा 194 बटालियन सीआरपीएफ के जवान शामिल थे,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More