Indain Railway Irctc : मुंबई मेल ,आजाद हिंद और समर सत्ता एक्सप्रेस आज हावड़ा से देरी खुलेगी, जानें खुलने का समय
रेलखबर।
हावड़ा से खुलकर मुबई जाने वाली हावड़ा -मुबई मेल और हावड़ा – पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस आज हावड़ा से देरी से प्रस्थान करेगी। इस कारण यह ट्रेन जिन स्टेशनों से गुजरेगी वह पर देरी से पहुंचाने के संभावना है। रेलवे ने देरी से प्रस्थान करने की वजह लिंक ट्रेंन आने की वजह बताया है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
अधिसुचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा -मुबई मेल( भाया टाटा) होकर चलने वाली इस गाड़ी को हावड़ा से रिशिडियुल किया गया हैं।यह गाड़ी हावड़ा से शाम के 7.50 बजे के जगह रात 10 बजे प्रस्थान करेगी।
वही हावड़ा से पुणे जाने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा – पूणे (आजाद हिंद एक्सप्रेस) भी हावड़ा से रिशिडियूल किया गया है। यह ट्रेंन हावड़ा से रात 10.10 की जगह रात के 11.30 बजाय प्रस्थान करेगी।
शालीमार से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12152 शालीमार -लोकमान्यतिलक (समरसत्ता एक्सप्रेस) भी शालीमार से रिशिडियूल किया गया है। यह ट्रेंन शालीमार से शाम के 7. 55 जगह सात घंटे देरी यानि रात रात 2.55 मिनट में प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.